गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath targets land mafia
Written By
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (14:29 IST)

योगी ने निभाया वादा, मुश्किल में भूमाफिया...

योगी ने निभाया वादा, मुश्किल में भूमाफिया... - Yogi Adityanath targets land mafia
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से किए गए एक और चुनाव पूर्व वादे को पूरा किया है। उन्होंने राजस्व विभाग की जमीनों से अवैध कब्जे खत्म कराने के लिए भाजपा भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फोर्स के गठन के निर्देश दिए हैं।
 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के कामकाज पर आधारित प्रस्तुतिकरण देखने के दौरान कहा कि भूमाफियाओं द्वारा जब्त की गई राजस्व विभाग की संपत्तियों को चिन्हित कराकर उन्हें मुक्त कराने के लिए भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जाये।
 
उन्होंने कहा कि इसके तहत राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त तथा जिलास्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन कर भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
 
मालूम हो कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक टास्क फोर्स बनाने का वादा किया था।
 
मुख्यमंत्री ने किसानों के लम्बित राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए राजस्व न्यायालयों में सृजित पदों को नियमानुसार भरने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।
 
उन्होंने कहा कि लम्बित वादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए आगामी 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाए। पांच वर्ष से अधिक पुराने वादों को चिन्हित करके दिन-प्रतिदिन सुनवाई कराते हुए उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
 
प्रस्तुतिकरण के दौरान योगी ने यह भी निर्देश दिए कि किसानों की खड़ी फसल जलकर क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें 24 घंटे के अन्दर नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पांच साल की बच्ची से बलात्कार