मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Woman tampering in Gurgaon
Written By
Last Modified: गुड़गांव। , शुक्रवार, 26 मई 2017 (08:59 IST)

महिला के साथ सरेआम छेड़छाड़, पुलिस समेत सब देखते रहे

Gurgaon Police
गुड़गांव के पुलिस आयुक्त के कार्यालय से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर सोहना अड्डा चौक पर सरेआम 2 व्यक्तियों ने दार्जिलिंग की 30 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। पीड़िता के मुताबिक यह घटना बुधवार शाम की है और वहां पर मौजूद 2 यातायात पुलिसकर्मी समेत कोई भी व्यक्ति उसकी सहायता के लिए नहीं आया। 
 
यहां के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने वाली इस महिला ने बताया कि यह घटना तब घटी, जब वह शाम के तकरीबन साढ़े 7 बजे अपने किराए के फ्लैट पर लौट रही थी। पीड़िता ने बताया कि मैं मदद के लिए चिल्लाई लेकिन वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों समेत कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया। इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया। 
 
उस महिला ने कहा कि मैं बहुत डरी हुई हूं। उन लोगों ने काफी लोगों के बीच मेरा उत्पीड़न किया। यहां तक कि वहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। यह काफी डरावना है। गुड़गांव पुलिस ने कहा है कि उस महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पटना से शेखपुरा जा रही बस में लगी आग, 8 लोग जलकर मरे