बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Woman from pubg player fell in love
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 मई 2019 (11:31 IST)

PUBG प्‍लेयर को दिल दे बैठी महिला, चाहती है पति से तलाक...

PUBG Game
देश में अब तक कई लोगों की मौत का कारण बन चुके ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG की दीवानगी लोगों में बढ़ती ही जा रही है। इस विवादित गेम ने अब लोगों के रिश्‍तों को भी बिखेरना शुरू कर दिया है। गेम की इसी लत के कारण एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक विवाहित महिला का दिल पबजी खेलने वाले युवक पर आ गया और उसने अपने पति से तलाक तक की मांग कर डाली है।

खबरों के मुता‍बिक, गुजरात के अहमदाबाद में एक बच्चे की मां को कुछ महीनों से पबजी खेलने की ऐसी लत लगी कि वह घंटों तक यह गेम खेलने लगी। इसी दौरान वह एक युवक के संपर्क में आई, जो कि पबजी का एक अच्‍छा प्‍लेयर है।

बाद में महिला को उस गेमिंग पार्टनर का साथ इतना पसंद आया कि अब वह उस युवक के साथ रहना चाहती है। युवक के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से उसका पति के साथ झगड़ा भी हुआ, जिसके बाद वह अपने पिता के घर आ गई। इतना ही नहीं उसने तलाक के लिए वुमन हेल्पलाइन की सहायता भी मांगी है।

हालांकि महिला के इस फैसले का पिता विरोध कर रहे हैं। साथ ही हेल्पलाइन की काउंसलर ने भी महिला को इस गेम की लत से बाहर से निकलने के लिए मनोचिकित्सक और उसे अपने फैसले पर फिर से सोचने और जल्दबाजी में किसी तरह का फैसला नहीं लेने की सलाह दी है। उल्‍लेखनीय है कि दक्षिण कोरियाई मूल का हिंसक प्रवृत्ति का यह ऑनलाइन गेम कई लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।
ये भी पढ़ें
सनी देओल ने कर दी यह बड़ी गलती, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस