रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police arrested 7 for playing PubG
Written By
Last Modified: राजकोट , बुधवार, 13 मार्च 2019 (15:45 IST)

PUBG गेम खेल रहे सात गिरफ्तार, पुलिस ने दी थी चेतावनी

PubG
राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर में अलग-अलग जगहों पर मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पुलिस ने बुधवार को बताया कि गांधीग्राम क्षेत्र में कालावड़ रोड पर नेप्च्यून टॉवर के पास से मोबाइल फोन में पबजी गेम खेल रहे केतनभाई मुलीया (25), माधव व्यास (19), यश जोशी (22), नीलभाई अधेरा (19), हर्निश पंचाल (20), कल्पेश राठोड़ (19) और हरकिशन बांगरोटिया (19) को मंगलवार को राजकोट पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
उल्लेखनीय है कि राजकोट पुलिस ने पबजी और मोमोचैलेंज जैसे गेम पर प्रतिबंध लगाने की पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्या सच में लोकसभा चुनाव तय करेंगे कमलनाथ सरकार का भविष्य?