शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. wife swapping case four accused remanded in judicial custody
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (18:55 IST)

केरल में पत्नियों की अदला-बदली का घिनौना खेल, महिला पुलिस के पास पहुंची

केरल में पत्नियों की अदला-बदली का घिनौना खेल, महिला पुलिस के पास पहुंची - wife swapping case four accused remanded in judicial custody
अलपुझा। पुलिस ने केरल के पलपुझा और कोल्लम से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर पत्नियों की अदला-बदली के घिनौने खेल में शामिल होने का आरोप है।
 
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों को की उम्र 25 से 32 वर्ष के बीच है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपियों में से एक की पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई। कयमकुलम के पुलिस उपनिरीक्षक सीएस शेरोन के मुताबिक एक ट्रेवल एजेंसी में काम करने वाले मामले के मुख्‍य आरोपी की पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति उस पर अन्य व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था।
 
महिला ने अपनी पीड़ा पुलिस को बताते हुए कहा कि जब उसने उसकी बात मानने से इंकार किया तो उसने उसे तलाक देने की धमकी दी साथ ही उसे प्रताड़ित करने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी सोशल साइट शेयर चेट की आदी रह चुका है।
 
महिला ने पुलिस को बताया कि उनसे कोझिकोड के एक व्यक्ति और उसकी पत्नी तथा दो अन्य व्यक्ति भी उनसे मिले थे। जब महिला ने उनकी हरकतों में शामिल होने से इंकार किया तो उसके साथ हिंसक व्यवहार किया गया। पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 354, 366, 376, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया था।