शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Wife of police officer found murdered
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2017 (19:19 IST)

बेटा ही निकला इंस्पेक्टर की पत्नी का हत्यारा

बेटा ही निकला इंस्पेक्टर की पत्नी का हत्यारा - Wife of police officer found murdered
जोधपुर। मुंबई के बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड की जांच करने वाले पुलिस निरीक्षक की पत्नी का हत्यारा उसका बेटा ही निकला। आरोपी को गुरुवार को  जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है। वह मां की हत्या के बाद भागकर जोधपुर आ गया तथा स्टेशन के पास एक होटल में ठहरा था।
 
हत्यारे सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया कि उसकी मां कम्प्यूटर और मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने से नाराज रहती थी तथा पढ़ाई नहीं करने पर ताने मारती थी। वह एक बार दसवीं में फेल भी हो गया था। गत मंगलवार को भी मां ने उसे मोबाइल पर बात करने से टोका था, जिससे उसे गुस्सा आ गया और मां को मार डाला। मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।
  
उल्लेखनीय है कि मुंबई की खार थाना पुलिस के निरीक्षक ज्ञानेश्वर गणोरे की पत्नी दीपाली की हत्या सांताक्रूज में गत मंगलवार रात को कर दी गई थी। साथ ही बेटा लापता बताया जा रहा था। उक्त पुलिस निरीक्षक शीना बोरा हत्याकांड की जांच टीम का हिस्सा रह चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई और कोटा बने सर्वाधिक भीड़ वाले शहर