शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Webdunia journalist honored state press club indore
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (18:44 IST)

पत्रकारिता के साथ रचनात्‍मक लेखन में योगदान के लिए वेबदुनिया के पत्रकार सम्‍मानित, स्‍टेट प्रेस क्‍लब ने स्‍व. नरेश मेहता स्‍मृति में किया पुरस्‍कृत

state press club
स्‍टेट प्रेस क्‍लब द्वारा इंदौर के रविंद्र नाट्यगृह में तीन दिवसीय पत्रकारिता महोत्‍सव का आयोजन हुआ। महोत्‍सव में प्रदेश और देश के कई लेखक, साहित्‍यकार और पत्रकारों ने शिरकत की। इस दौरान वक्‍ताओं ने कई सामाजिक और सामयिक मुद्दों पर चर्चा और विमर्श किया।

आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार को पत्रकारिता महोत्‍सव में लेखकों और पत्रकारों को स्‍टेट प्रेस क्‍लब इंदौर की तरफ से सम्‍मानित किया गया। यह सम्‍मान वरिष्‍ठ पत्रकार और साहित्‍यकार स्‍वर्गीय नरेश मेहता की स्‍मृति में दिए गए।

जिसमें प्रदेश और देशभर के उन 15 पत्रकारों को ‘शब्‍द ऋषि’ सम्‍मान से पुरस्‍कृत किया गया, जिन्‍होंने अपने पत्रकारिता कर्म के साथ-साथ ही रचनात्‍मक लेखन और पुस्‍तक लेखन भी किया।
state press club
समारोह में वरिष्‍ठ पत्रकार और साहित्‍यकार निर्मला भुराड़िया, वेबदुनिया डॉट कॉम इंदौर के पत्रकार समय ताम्रकर (मीडिया अवार्ड) और नवीन रांगियाल (शब्‍द ऋषि सम्‍मान) को सम्‍मानित किया गया। पत्रकारों और साहित्‍यकारों को नोबेल विजेता कैलाश सत्‍यार्थी ने प्रतीक चिन्‍ह भेंटकर सम्‍मानित किया।

वहीं पांच पत्रकारों को मरणोपरांत उनके पत्रकारिता में योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया। आयोजन में दिल्‍ली, इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत देशभर से पत्रकार और साहित्‍यकार एकत्र हुए।

तीन दिवसीय इस समारोह में विभिन्‍न सत्र आयोजित हुए, जिसमें कई सामाजिक, राजनीतिक और सामयिक विषयों पर चर्चा और विमर्श हुआ।
ये भी पढ़ें
Khargone Violence का साइड इफेक्ट, हिंसाग्रस्त इलाकों से पलायन को मजबूर हुए लोग