कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कालीपूजा और अन्य आगामी त्योहारों के दौरान पटाखों की बिक्री एवं उपयोग पर पाबंदी लगा दी है। बोर्ड के अध्यक्ष कल्याण रुद्र ने बुधवार को कहा कि ये उपकरण कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल पुलिस को पटाखे फोड़े जाने वाली जगह एवं ऐसा करने वालों का पता लगाने में मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस उपकरण के डिस्प्ले बोर्ड पर पटाखे फोड़े जाने की जगह, तारीख एवं समय तथा डेसीबल स्तर दिख जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को इन उपकरणों को चलाना सिखाया है। हर क्षेत्र में डब्ल्यूबीपीसीबी की टीम स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ समन्वय करेगी और जरूरत पड़ने पर सहायता करेगी। (भाषा)