• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. wayanad citizenship amendment act congress rahul gandhisamvidhan bachao rally
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (13:06 IST)

PM मोदी नाथूराम गोडसे में रखते हैं आस्था, स्वीकारने की हिम्मत नहीं : राहुल गांधी

PM मोदी नाथूराम गोडसे में रखते हैं आस्था, स्वीकारने की हिम्मत नहीं : राहुल गांधी - wayanad citizenship amendment act congress rahul gandhisamvidhan bachao rally
वायनाड। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड दौरे पर हैं। यहां 'संविधान बचाओ रैली' को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विचारधारा एक ही है। बस नरेन्द्र मोदी में यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वे नाथूराम गोडसे में आस्था रखते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तानियों को यह साबित करना पड़ रहा है कि वे भारतीय हैं। नरेन्द्र मोदी कौन होते हैं यह निर्धारित करने वाले कि मैं भारतीय हूं। उन्हें यह लाइसेंस किसने दिया है कि वे निर्णय करें कि कौन भारतीय है या कौन नहीं है? मैं जानता हूं कि मैं भारतीय हूं। मुझे यह किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है।
 
रोजगार और अर्थव्यवस्था के मामले पर पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार का घेराव करते कहा कि जब भी आप नरेन्द्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में सवाल करते हैं तो वे ध्यान भटकाने लगते हैं।
 
राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय संशोधन अधिनियम (सीएए) आपको नौकरियां नहीं देने वाली हैं। राहुल गांधी की रैली की शुरुआत वायनाड के कलपेटा इलाके से शुरू हुई। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस कई कार्यकर्ता भी रैली में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
अनुराधा पौडवाल को मां बताने वाली महिला को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस