• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand : ED action against congress leader Harak singh rawat
Last Updated : बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (10:26 IST)

उत्तराखंड में ED का एक्शन, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर कसा शिकंजा

harak singh rawat
ED raid in Uttarakhand : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन की जांच के संबंध में बुधवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर तलाशी ली गई।
 
माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत के खिलाफ ईडी की जांच राज्य में कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में कथित अवैध गतिविधियों से जुड़ी है। अगस्त में विजिलेंस विभाग भी उनके खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। 
 
हरक सिंह रावत ने 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ दी थी और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
 
कौन हैं हरक सिंह रावत : उत्तराखंड के दिग्गज नेता हरकसिंह रावत पौड़ी, लैंसडौन, रुद्रप्रयाग और कोटदवार से विधायक चुने जा चुके हैं। वे भाजपा, कांग्रेस और बसपा में अहम पदों पर रहे हैं।
 
गिराई थी कांग्रेस की सरकार : हरक सिंह रावत ने 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस समय हरक सिंह रावत समेत 9 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, 2017 में बीजेपी ने हरक सिंह रावत को कोटद्वार से टिकट दिया और जीत हासिल की और सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
SBI और Reliance के शेयरों में बढ़ोतरी से सेंसेक्स 373 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत