गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gifts helmet to guest in daughters marriage
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (15:02 IST)

बेटी की शादी, मेहमानों को उपहार में हेलमेट

बेटी की शादी, मेहमानों को उपहार में हेलमेट - gifts helmet to guest in daughters marriage
Chhatisgarh Korba news : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को उपहार के रूप में हेलमेट दिए। सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अनूठा कदम उठाया। 
 
कोरबा शहर के मुड़ापार इलाके के निवासी सेद यादव के परिवार के सदस्य भी सोमवार को हुई शादी में हेलमेट पहनकर नाचे। खेल शिक्षक सेद यादव की बेटी नीलिमा की शादी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लंकाहुड़ा गांव के खम्हन यादव से हुई।
 
अपनी मोटरसाइकिलों से विवाह स्थल पर पहुंचे मेहमान उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब दुल्हन के पिता ने उन्हें उपहारस्वरूप हेलमेट दिए।
 
सेद यादव ने पत्रकारों से कहा कि मुझे लगा कि मेरी बेटी की शादी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने का सबसे अच्छा अवसर है। मैंने मेहमानों से कहा कि जीवन अनमोल है और मैंने उनसे अपील की कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं क्योंकि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं इसी कारण से होती हैं।
 
उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य भी उनका समर्थन करने के लिए शादी में हेलमेट पहनकर नाचे। मैंने मेहमानों को मिठाइयों के साथ करीब 60 हेलमेट बांटे। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Live Updates 6 february : हरदा में हादसे से हाहाकार, पीएम मोदी व्यथित