AIMIM लड़ेगी महाराष्ट्र में 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव, कांग्रेस और एनसीपी को लेकर यह कहा
AIMIM will contest elections on 5 Lok Sabha seats in Maharashtra : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) में महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 5 पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। पार्टी ने कांग्रेस और एनसीपी को लेकर कहा कि दोनों ही दल एआईएमआईएम को 'अछूत' मानते हैं।
पार्टी के एक नेता ने ठाणे में यह जानकारी दी। रविवार को यहां भिवंडी में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अब्दुल गफ्फार कादरी ने कहा कि पार्टी राज्य की उत्तरी मुंबई, धुले, नांदेड़, भिवंडी और छत्रपति संभाजीनगर सीट पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की योजना बना रही है।
कांग्रेस और एनसीपी को लेकर यह कहा : उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी नीत पार्टी प्रभावी चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए फिलहाल इन सीटों पर सर्वेक्षण कर रही है। इसके साथ ही कादरी ने विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने के लिए निशाना साधा और कहा कि दोनों दल एआईएमआईएम को 'अछूत' मानते हैं।
उन्होंने 'तथाकथित' धर्मनिरपेक्ष दलों द्वारा एआईएमआईएम के साथ किए गए व्यवहार को लेकर भी सवाल उठाया। एआईएमआईएम, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा नहीं है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta