• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Car accident in Himachal Pradesh
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (16:59 IST)

हिमाचल में नदी में गिरी कार, चालक की मौत, पर्यटक के डूबने की आशंका

Car accident in Himachal Pradesh
Car accident in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक कार के सतलुज नदी में गिर जाने के कारण चालक की मौत हो गई और तमिलनाडु के एक पर्यटक के डूबने की आशंका है। जबकि एक अन्य यात्री दूसरी ओर गिरा तथा उसे चोटें आई हैं। कार में 3 लोग सवार थे जिनमें से 2 तमिलनाडु के पर्यटक थे।
 
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पंगी नाला के पास 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिर गया। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो तमिलनाडु के पर्यटक थे। पुलिस ने बताया कि पर्यटक लाहौल और स्पीति के काजा से शिमला जा रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि काजा निवासी चालक तंजीव और एक पर्यटक नदी में बह गए जबकि एक अन्य यात्री गोपीनाथ दूसरी ओर गिरा तथा उसे चोटें आई हैं। उसे शिमला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नवीन जाल्टा ने बताया कि तंजीव का शव बरामद कर लिया गया है जबकि लापता पर्यटक की तलाश की जा रही है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
PM Modi in Lok Sabha LIVE : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में PM मोदी का धन्यवाद प्रस्ताव