गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. UP, Road Prime Minister Narendra Modi Varanasi
Written By
Last Updated :लखनऊ , शनिवार, 23 जून 2018 (18:42 IST)

यूपी के मंत्री ने फावड़ा उठाकर बना डाली सड़क

यूपी के मंत्री ने फावड़ा उठाकर बना डाली सड़क - UP, Road Prime Minister Narendra Modi Varanasi
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोक निर्माण विभाग के लचर रवैए से नाराज उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को रिश्तेदारों और शुभचिंतकों की मदद से एक सड़क का निर्माण शुरू कर दिया।
 
दरअसल, रविवार को राजभर के पुत्र अरविंद का रिसेप्शन है, जिसमें भाग लेने के लिए उनके गांव फतेहपुर खौदा में दिल्ली से कई वरिष्ठ राजनेता आएंगे। मंत्री ने गांव की सड़क को बनाने का अनुरोध किया था। विभाग ने इसे मंजूरी भी दे दी थी मगर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़क बनाने की सुध नहीं ले रहे थे। 
 
इससे खफा राजभर ने सुबह खुद ही फावड़ा उठा लिया और सड़क बनानी शुरू कर दी। उन्हें देख मंत्री के दोनों पुत्र अरविंद और अरुण भी इस काम में जुट गए। 
 
कुछ ही समय में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कई कार्यकर्ता भी सड़क निर्माण में लग गए और करीब तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद करीब आधा किलोमीटर सड़क बनकर तैयार हो गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मुंबई के लोगों को गर्मी-उमस से मिली राहत, अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका