24 लाख लेकर कार्यक्रम में नहीं गईं फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को 24 लाख रुपए लेकर कार्यक्रम में नहीं जाना खासा महंगा पड़ गया। यूपी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
सोनाक्षी के खिलाफ यूपी के कटघर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को यूपी पुलिस मुंबइ में सोनाक्षी के जुहू स्थित रामायण बंगलो पहुंची थी लेकिन अभिनेत्री वहां मौजूद नहीं थी।
क्या है मामला : 2018 में उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 24 लाख लिए थे लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं। पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ने बीते 24 नवंबर को मुरादाबाद के एसएसपी से सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ शिकायत की थी।
सोनाक्षी पर आरोप है कि उन्हें पिछले साल 30 नवंबर को दिल्ली में आयोजित इंडिया फैशन ऐंड ब्यूटी अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन वे फीस लेने के बावजूद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।