बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mamta Banerjee advice to Trunmool MLA
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (08:42 IST)

ममता की विधायकों को नसीहत, विनम्र होकर जनता से मिलो, गलतियों के लिए माफी मांगो

Mamta Banerjee
कोलकाता। नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने और लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन से परेशान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी विधायकों से कहा कि वे और विनम्र होकर जनता से मिलें और अपनी पिछली गलतियों के लिए उनसे माफी मांगें।
 
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने दिन में पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद यह पहली बैठक थी।
 
तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक में बनर्जी ने विश्वास जताया कि 2021 विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पुराने लोगों को फिर से साथ लाने का प्रयास करें।
ये भी पढ़ें
24 लाख लेकर कार्यक्रम में नहीं गईं फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला