मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. teaching how to load gun to 3 yrs old boy, video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (07:36 IST)

3 साल के मासूम को पिस्तौल लोड करना सिखा रहा था, वीडियो वायरल

3 साल के मासूम को पिस्तौल लोड करना सिखा रहा था, वीडियो वायरल - teaching how to load gun to 3 yrs old boy, video viral
ठाणे। महाराष्ट्र की ठाणे में तीन साल के बच्चे को पिस्तौल लोड करना सिखाते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
वीडियो में ठाणे के तितवाला का निवासी एक व्यक्ति बच्चे को पिस्तौल में गोली लगाना और उसे पकड़ना सिखाते हुए दिख रहा है। कल्याण तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति तितवाला में एक स्कूल चलाता है।
 
अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक उसने अपने संबंधी की लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल कर घर पर यह वीडियो बनाई। उन्होंने कहा कि बच्चे के एडमिशन के लिए रिश्वत मांगे जाने से नाराज व्यक्ति के हाथ यह वीडियो लगी और उसने इसे वायरल कर दिया।
 
अधिकारी ने कहा कि किसी काम से दिल्ली गए वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को वापस लौटने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस थाने आने के लि्ा कहा गया है। (भाषा)