• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. UP election : BSP fourth list of candidates
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 8 जनवरी 2017 (12:09 IST)

बसपा ने जारी की 101 उम्मीदवारों की चौथी सूची

बसपा ने जारी की 101 उम्मीदवारों की चौथी सूची - UP election : BSP fourth list of candidates
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने राज्य विधानसभा के लिए 101 उम्मीदवारों की चौथी सूची रविवार को जारी कर दी।
 
बसपा अध्यक्ष मायावती इससे पहले 100-100 उम्मीदवारों की 3 सूची जारी कर चुकी हैं। विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 2 उम्मीदवार घोषित किया जाना शेष है। सोनभद्र की 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। बसपा अध्यक्ष का कहना है कि उन सीटों के आरक्षण को लेकर अभी भ्रम की स्थिति है इसलिए उस पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं।
 
बसपा ने इस चुनाव में भी टिकटों के बंटवारे में 'सोशल इंजीनियरिंग' का सहारा लिया है। मायावती ने 87 दलितों, 97 मुसलमानों, 106 पिछड़े वर्गों और 113 अगड़ी जातियों को टिकट देने का फैसला लिया था। अगड़ी जातियों में 66 ब्राह्मण, 36 क्षत्रिय और 11 सीटों पर कायस्थ, वैश्य और पंजाबी उम्मीदवारों को लड़ाने की घोषणा की थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जब सपा दफ्तर पहुंचे मुलायम और शिवपाल...