• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Two ships collides on Kamarajar port
Written By
Last Updated :चेन्नई , शनिवार, 28 जनवरी 2017 (15:43 IST)

कामराजर बंदरगाह में दो पोतों के बीच टक्कर, कोई हताहत नहीं

कामराजर बंदरगाह में दो पोतों के बीच टक्कर, कोई हताहत नहीं - Two ships collides on Kamarajar port
चेन्नई। देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में से एक कामराजर बंदरगाह के बाहरी इलाके में शनिवार को दो मालवाहक पोतों के बीच टक्कर हो गई हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
बंदरगाह अधिकारियों ने टक्कर के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। दुर्घटना के बाद यहां अन्य पोतों का संचालन सामान्य है। इस बंदरगाह को पहले 'इन्नोर बंदरगाह' कहा जाता था।
 
बंदरगाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह दुर्घटना सुबह 4 बजे उस वक्त हुई, जब ‘एमटीबीडब्ल्यू मैपल’ पोत बंदरगाह में एलपीजी को उतारकर जा रहा था और एमटी डॉन पोत पेट्रोलियम ऑइल लुब्रीकेंट (पीओएल) लेकर लंगर डालने आ रहा था। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही तेल का रिसाव हुआ है।
 
बयान में कहा गया है कि दोनो पोत सुरक्षित हैं और अब टक्कर से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बंदरगाह के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा स्थिति के आकलन के लिए तटरक्षक हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है। मर्केंटाइल मरीन विभाग इस मामले की जांच करेगा। (भाषा)