गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Truck accident in Chandauli
Written By
Last Modified: चंदौली , मंगलवार, 1 जनवरी 2019 (14:53 IST)

सड़क किनारे झोपड़ी में घुसा ट्रक, छह की मौत

सड़क किनारे झोपड़ी में घुसा ट्रक, छह की मौत - Truck accident in Chandauli
चंदौली। एक दिल दहला देने वाले हादसे में चंदौली जिले के मालदा गांव में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रहा एक ट्रक के सड़क के किनारे बनी एक झोपड़ी में घुस गया। इस हादसे में एक ही परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
 
चंदौली के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया 'यह दुर्घटना आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब गौवंश से लदा एक ट्रक मालदा गांव में सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में घुस गया। हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई तथा एक लड़की घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' 
 
पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। (भाषा)