शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Troubled with debt, farmer announced to sell kidney
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (09:30 IST)

कर्ज से दबे किसान ने किडनी बेचने के लगाए पोस्टर, प्रशासन ने जांच कराने को कहा

कर्ज से दबे किसान ने किडनी बेचने के लगाए पोस्टर, प्रशासन ने जांच कराने को कहा - Troubled with debt, farmer announced to sell kidney
सहारनपुर। जिले के एक किसान ने कर्ज के बोझ से दबे होने का दावा करते हुए शहर में कुछ जगह पोस्टर लगाकर अपनी किडनी बेचने की घोषणा की है। इस बीच सहारनपुर के मंडलायुक्त संजय कुमार ने कहा है कि इस मामले में जांच होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

जिले के सरसावा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सतरसाली गांव निवासी रामकुमार ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण लिया था। प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र होने के बावजूद उसे किसी सरकारी बैंक से ॠण नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि बैंकों से ॠण नहीं मिलने के बाद उसने अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों से कर्जा लेकर पशुओं को खरीदा और उनके लिए शेड बनवाया। उन्होंने दावा किया कि अब कर्ज देने वाले लोग उससे ब्याज सहित उनका पैसा मांग रहे हैं।

रामकुमार ने दावा किया कि उसके पास कर्ज लौटाने के लिए धन नहीं है और दबाव में उसके पास अब अपनी किडनी बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं रह गया है। इसलिए उसने अपनी किडनी को बेचने संबंधी पोस्टर लगाए हैं। इस संबंध में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर सहारनपुर के मंडलायुक्त संजय कुमार ने कहा, यह मामला अभी उनकी जानकारी में आया है।

उन्होंने कहा कि वे इस बात की जांच कराएंगे कि किस स्तर पर इस किसान को बैंक द्वारा ॠण वितरण नहीं किया गया। उन्होंने कहा, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि किस कारण से किसान रामकुमार को बैंक द्वारा ॠण का वितरण नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें
चिदंबरम के वकील बोले, मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत