• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. tribute to Munsi Premchand
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 31 जुलाई 2016 (10:42 IST)

गूगल ने डूडल बनाकर दी प्रेमचंद को श्रद्धांजलि

Munsi Premchand
नई दिल्ली। हिंदी के अमर कथाकार मुंशी प्रेमचंद को आज उनकी 136वीं जयंती पर गूगल ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
 
गूगल ने प्रेमचंद का डूडल बना कर उन्हें स्मरण किया हैं। इस डूडल में धवल कुर्ता पहने प्रेमचंद को एक कलम लेकर कुछ लिखते हुए दिखाया गया है। इस चित्र में उनके गांव में बने घर को भी दर्शाया गया है जिसके साथ बैलों की एक जोड़ी को भी दिखाया गया है, जिससे बरबस उनकी कहानी 'दो बैलों की कथा' की याद हो आती है।
 
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चार किलोमीटर दूर स्थिति लमही गांव में 31 जुलाई 1880 का जन्मे मुंशी प्रेमचंद का वास्तविक नाम धनपत राय था और 08 अक्टूबर 1986 को 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया।  उन्होंने तीन सौ से अधिक कहानियां और उर्दू तथा हिन्दी में कई उपन्यास लिखे थे। राजधानी समेत देश के कई शहरों में  प्रेमचंद जयंती मनायी जा रही है।
 
जाने माने गीतकार गुलजार ने प्रेमचंद की कृतियां 'गोदान' और 'निर्मला' को पटकथा प्रारूप में पेश करने के बाद कहा कि प्रेमचंद कि कहानियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी उस दौर में थीं। उनकी कहानियां में दर्शाई गई समस्याएं आज भी मौजूद हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बारिश का कहर, बारातियों से भरी बस के बह‍ने से 26 की मौत