• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Transfer of 72 IAS and 121 RAS officers in Rajasthan
Last Updated :जयपुर , शनिवार, 6 जनवरी 2024 (09:37 IST)

राजस्थान में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 72 आईएएस व 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले

अनेक जिलों के कलेक्टर बदले

राजस्थान में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 72 आईएएस व 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले - Transfer of 72 IAS and 121 RAS officers in Rajasthan
  • राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • विश्वमोहन शर्मा आयुक्त मिड डे मील
  • कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव
Transfer of 72 IAS and 121 RAS officers in Rajasthan : राजस्थान की नई भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 72 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 121 अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग (personnel department) ने शुक्रवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए।
 
सिहाग मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव : इसके तहत चुरू के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव, केकड़ी के जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को आयुक्त मिड डे मील, राजस्थान राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश बुनकर को महिला अधिकारिता विभाग में आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है।
 
अनेक जिलों के कलेक्टर बदले : इसके अलावा अनेक जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं, वहीं आरएएस अधिकारियों में अधिकांश अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। उल्लेखनीय है कि भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद राज्य के प्रशासनिक बेड़े में यह पहला बड़ा फेरबदल है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राशन घोटाले में एक्शन में ED, भीड़ की धक्का-मुक्की के बीच TMC नेता शंकर आद्या गिरफ्तार