मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tragic accident in Gujarat
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2019 (11:57 IST)

गुजरात में दर्दनाक हादसा, गणेशजी की प्रतिमा लाने के दौरान करंट की चपेट में आए 7 लोग, 2 की मौत

Ganesh ji
भरुच। गुजरात के अंकलेश्वर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गणेशजी की प्रतिमा लाते वक्त 7 लोग करंट की चपेट में आ गए। बताया जाता है कि इसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
 
खबरों के अनुसार गणेशजी की प्रतिमा विशालकाय होने से वह बिजली के तारों को छू गई जिससे यह हादसा हुआ। खबरों के अनुसार अकंलेश्वर के आदर्श मार्केट में गणेशजी के पांडाल के 26 फुट ऊंची यह मूर्ति ले जाई जा रही थी, तभी बिजली के तार को बांस से हटाने के दौरान बरसात होने से यह हादसा हो गया। हादसे की जांच की जा रही है।

(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का बयान, पाकिस्तान से सिर्फ POK पर होगी बात