सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का बयान, पाकिस्तान से सिर्फ POK पर होगी बात
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2019 (12:17 IST)

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का बयान, पाकिस्तान से सिर्फ POK पर होगी बात

Venkaiah Naidu | उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का बयान, पाकिस्तान से सिर्फ POK पर होगी बात
विशाखापट्टनम। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर ही बात होगी। विशाखापट्टनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वेंकैया नायडू ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद उपराष्ट्रपति का यह बड़ा बयान आया है।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है। हम युद्ध नहीं चाहते हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। अब पाकिस्तान से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर ही बात होगी। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान से अब बात सिर्फ पीओके मामले पर ही होगी।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 पंगु करने के लिए मोदी सरकार के बड़े कदम के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट किया था कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पीओके और अक्साई चीन भी इसमें शामिल हैं। हम पीओके के लिए जान तक दे देंगे।
ये भी पढ़ें
Weather update : इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मप्र में कई नदियां उफान पर