शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Toxic biscuits, residential schools, schoolchildren
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2017 (23:19 IST)

उप्र में जहरीले बिस्कुट खाने से सौ बच्चे बीमार

उप्र में जहरीले बिस्कुट खाने से सौ बच्चे बीमार - Toxic biscuits, residential schools, schoolchildren
भदोही (उत्तर प्रदेश)। भदोही जिले के दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में जहरीले बिस्कुट खाने से आज सौ बच्चे बीमार हो गए। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश सिंह डॉक्टरों की टीम लेकर पहुंचे और बच्चों का तुरंत इलाज शुरू कर दिया।
 
जिलाधिकारी विशाखजी ने बताया कि रात आठ बजे सभी सौ बच्चों को दस एम्बुलेंस की मदद से महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां 45 बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है।
 
उन्होंने बताया कि रयां इलाके में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उक्त विद्यालय में शाम छह बजे बच्चों को बिस्कुट खाने को दिए गए थे, जिसे खाने के थोड़ी देर बाद बच्चों ने सिर में चक्कर आने के साथ पेट में दर्द की शिकायत की और कुछ ही देर में बच्चे उल्टियां करने लगे।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि खबर मिलने पर दस एम्बुलेंसों से सभी को अस्पताल ले जाया गया। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश सिंह डॉक्टरों की टीम लेकर पहुंचे और बच्चों का तुरंत इलाज शुरू कर दिया।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 45 बच्चों की स्थिति गंभीर है, जिनका इलाज किया जा रहा है । शेष 55 बच्चों की हालत अब ठीक है लेकिन एहतियातन उन्हें भी अस्पताल में रखा गया है। उन्होंने बताया सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी, जीएसटी के चलते कारोबार करना आसान नहीं : राहुल गांधी