गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hardik Patel
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 नवंबर 2017 (12:26 IST)

हार्दिक पटेल ने क्यों कहा- हां, मैं एजेंट हूं...

हार्दिक पटेल ने क्यों कहा- हां, मैं एजेंट हूं... - Hardik Patel
-वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि हां, मैं एजेंट हूं। गौरतलब है कि भाजपा समेत अन्य विरोधी उन पर कांग्रेस का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हैं।
 
हार्दिक ने मोरबी रैली के फोटो के साथ ट्‍वीट कर कहा कि हां मैं एजेंट हूं। इस निर्दोष जनता के अधिकार की आवाज का एजेंट हूं। आज सरदार पटेल जयंती के अवसर पर मोरबी में एक लाख लोगों की अभूतपूर्व ताकत।  
 
हार्दिक के इस ट्‍वीट के बाद उनके समर्थन और विरोध में ट्‍वीट की बाढ़ सी आ गई। ज्योति सिंह ने ट्‍वीट कर कहा कि बेशक तू एजेंट है वो भी कांग्रेस जैसी दोगली पार्टी का। युवाओं को बहला फुसला रहा है जातिवाद का हवाला देकर। वहीं नीतू सिंह ने कहा कि भाजपा की अर्थी निकालेगा हार्दिक पटेल। देशद्रोही किसने बनाया। भाजपा ऐसी गायब होगी जैसे गधे के सिर से सींग। देखते रहो। 
 
दूसरी ओर मनीष जैन ने ट्‍वीट कर कहा कि चाय से नींद नहीं आती यह तो सुना था, लेकिन एक चायवाला लाखों भ्रष्टाचारियों की नींद हराम कर सकता है, यह मालूम नहीं था। जीत यादव ने ट्‍वीट कर कहा कि आप पटेल समाज के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। भगवान आपको और शक्ति दे। जय हिंद। हर समुदाय से मिलकर देश ‍बनता है। 
ये भी पढ़ें
भोपाल नगर निगम में भी गाया जाएगा राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत