घोर लापरवाही! लड़की के प्रवेशपत्र पर टॉपलेस फोटो...
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की घोर लापरवाही सामने आई है। आयोग ने एक लड़की के परीक्षा प्रवेश पत्र पर किसी अभिनेत्री का टॉपलेस फोटो लगा दिया। इससे छात्रा को काफी बदनामी झेलना पड़ रही है, साथ ही आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक फिल्म स्टार का फोटो है।
छात्रा नालंदा की रहने वाली है। यह प्रवेश पत्र वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। बताया जाता है कि यह प्रवेश पत्र 8 जनवरी को जारी किया गया था। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि इस अर्धनग्न फोटो के सामने आने के बाद छात्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। परीक्षा 26 फरवरी को होने वाली है।
बताया जाता है कि इस छात्रा का नाम बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री से मिलता है, संभव है फोटो सर्च करने के दौरान यह गलती हुई होगी। हालांकि परीक्षार्थी लड़की ने आदेवन पत्र के साथ अपना फोटो लगाया था। मगर आयोग कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गलत फोटो लग गया। इस परीक्षा के लिए रिकार्ड 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।