• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tomato price in Rajasthan Rs 100 per kg
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जून 2023 (20:06 IST)

राजस्थान में टमाटर हुआ 'लाल', भाव पहुंचे आसमान पर

राजस्थान में टमाटर हुआ 'लाल', भाव पहुंचे आसमान पर - Tomato price in Rajasthan Rs 100 per kg
जयपुर। पिछले सप्ताह आए चक्रवाती बिपारजॉय तूफान के प्रभाव से राजस्थान के कुछ जिलों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं तूफान का असर सब्जियों पर नजर आने लगा है। इसके कारण बाजार में पिछले 1 सप्ताह में अचानक टमाटर के भाव 4 से 5 गुना तक बढ़कर 100 रुपए किलो हो गए हैं।
 
थोक विक्रेताओं के अनुसार बारिश का असर टमाटर के साथ-साथ अन्य सभी सब्जियों पर नजर आ रहा है। सभी सब्जियों के भाव डेढ़ से 2 गुना तक बढ गए हैं। राजधानी जयपुर की मुहाना मंडी में सब्जी के थोक विक्रेता गुरुकृपा के ओमप्रकाश जैन ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण स्थानीय किसानों की पैदावार नष्ट होने के कारण मंडी नहीं पहुंची और सब्जियां अन्य राज्यों से आ रही है जिसके चलते सभी सब्जियों के दाम तेज हैं। जयपुर के आसपास के किसान की पैदावार बिकने के लिए मंडी में आती थी। वह नष्ट होने के कारण नहीं आ रही है। टमाटर सहित अधिकतर सब्जियां बेंगलुरु, नासिक, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से आ रही हैं। इससे दाम में तेजी है।
 
जैन ने कहा कि बेंगलुरु और नासिक से टमाटर थोक में 60-65 रुपए प्रति किलो पहुंच रहा है। उस पर 1 प्रतिशत मंडी कर, 6 प्रतिशत कमीशन, मजदूरी जोडने में भाव 80-85 रुपए प्रति किलो पहुंच जाता है वहीं फुटकर में यही टमाटर 100-120 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है।
 
एक अन्य थोक विक्रेता ने बताया कि 15 दिन पहले थोक में हरी मिर्च 3 रुपए किलो बिक रही थी, जो आज 25 रुपए किलो तक बिक रही है, वहीं करेला जो 8-10 रुपए प्रति किलो बिक रहा था वह आज 25 रुपए किलो तक और भिंडी, गोभी, अदरक, नींबू, तोरई, टिंडे आदि के भावों भी कई गुना वृद्धि हुई है।
 
थोक विक्रताओं के अनुसार सब्जियों के दामों में अचानक आई इस तेजी को थमने में कम से कम 1 महीने का समय लगेगा। सब्जी के फुटकर विक्रेता मूलचंद ने बताया कि 15 दिन पहले जो टमाटर उन्होंने 20 से 25 रुपए किलो बेचा है, उसका दाम आज 100 से 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मणिपुर में सरकारी कर्मचारियों को 'काम नहीं तो वेतन नहीं'