शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Three Asiatic lions mowed down by goods train in Amreli
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (12:39 IST)

गुजरात में पटरी पर जा रहे तीन शेरों की मालगाड़ी से कटकर मौत

गुजरात में पटरी पर जा रहे तीन शेरों की मालगाड़ी से कटकर मौत - Three Asiatic lions mowed down by goods train in Amreli
अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला इलाके में बोराला गांव के निकट गिर के जंगल में एक मालगाड़ी से कट कर तीन शेरों की मौत हो गई। 
 
वन विभाग के प्रवक्ता और जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक डीटी वसावड़ा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार मध्य रात्रि के बाद लगभग पौने एक बजे यह घटना तब हुई जब एक ही समूह के कुछ छह शेर रेल पटरी पर जा रहे थे। इनमें से डेढ़ से दो साल उम्र के दो नर तथा लगभग डेढ़ साल की एक मादा शेरनी की कटकर मौत हो गई। मालगाड़ी बोटाद से पीपावाव जा रही थी।
       
वसावड़ा ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि मालगाड़ी की गति घटना के समय क्या थी। इसके अलावा वन विभाग के कर्मियों और शेरों की गतिविधि पर नजर रखने वाले ट्रैकरों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
       
ज्ञातव्य है कि गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में तीन जिलों जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली में 1800 वर्ग किमी से अधिक में फैले गिर वन में 2015 की पिछली सिंह गणना के अनुसार 523 शेर थे। यह दुनिया में एशियाई शेरों की एकमात्र शरणस्थली है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल भी एक्शन में