रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में पांचाल के शतक से गुजरात 9 विकेट से जीता
मुंबई। कप्तान प्रियांक पांचाल (नाबाद 112) की शतकीय पारी से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के चौथे एवं अंतिम दिन शनिवार को रिकॉर्ड चैंपियन मुंबई के खिलाफ नौ विकेट से जीत अपने नाम कर ली।
मुंबई ने सुबह दूसरी पारी की शुरुआत कल के सात विकेट पर 156 रन से आगे की थी और उसकी पारी सुबह 187 रन पर सिमट गई। इसके बाद गुजरात को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए उसने 41.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इससे गुजरात को 6 अंक मिले।
गुजरात की दूसरी पारी में ओपनर कुशांग पटेल ने 55 रन और कप्तान पांचाल ने 109 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 112 रन बनाए। उन्होंने भार्गव मेराई (नाबाद 34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन की अविजित साझेदारी की। मुंबई की ओर से एकमात्र विकेट शिवम दुबे को मिला।
इससे पहले मुंबई की दूसरी पारी में कल के नाबाद बल्लेबाजों शिवम दुबे (39) और ध्रुवी मटकर (12) ने पारियों को आगे बढ़ाया। शिवम ने 155 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 55 रन की उपयोगी अर्द्धशतकीय पारी खेली और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
मटकर 21 रन पर आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। रायस्तन दियास (06) ने भी सस्ते में विकेट गंवाएं। गुजरात के लिए रूश कलारिया ने 59 रन और चिंतन गाजा ने 57 रन पर चार चार विकेट लिए। (वार्ता)