बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy, Elite Group B Match
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (17:12 IST)

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में हैदराबाद ने हिमाचल को 10 विकेट से हराया

Ranji Trophy
हैदराबाद। रवि किरण के चार और टी त्यागराजन के तीन विकेट से हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में शनिवार को यहां अंतिम दिन हिमाचल की दूसरी पारी 97 रन पर समेटकर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 
 
इस जीत से हैदराबाद को सात अंक मिले। हिमाचल ने आज खेल के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली और पूरी टीम 97 रन पर आउट हो गई।
 
सुमित वर्मा (19) टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। रवि ने 34 रन देकर चार जबकि त्यागराजन ने मात्र नौ रन देकर तीन खिलाड़ियों के विकेट चटकाए।

पहली पारी में एक रन की बढ़त लेने वाले हैदराबाद को जीत के लिए 97 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 28.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।
 
तन्मय अग्रवाल ने नाबाद 48 और प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान अक्षत रेड्डी ने नाबाद 44 रन बनाए। रेड्डी ने पहली पारी में भी 99 रन बनाए थे। 
 
ये भी पढ़ें
2019 विश्वकप में धोनी भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं : फ्लेमिंग