शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ricket match, Ranji trophy cricket match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (18:23 IST)

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में राजस्थान ने झारखंड को 92 रन से हराया

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में राजस्थान ने झारखंड को 92 रन से हराया - ricket match, Ranji trophy cricket match
रांची। राहुल चाहर (77 रन पर 5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा कर रही झारखंड को 235 रन पर ढेर करने के साथ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में चौथे दिन शुक्रवार को 92 रन से जीत अपने नाम कर ली।


झारखंड को जीत के लिए दूसरी पारी में 328 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन मेहमान टीम ने अपनी गेंदबाजी से मेजबान टीम को 81 ओवर में 235 रन पर ढेर कर जीत अपने नाम कर छह अंक बटोर लिए। झारखंड की पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज इशांक जग्गी ने 126 गेंदों में 51 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली और दिन की समाप्ति तक क्रीज पर बने रहने का प्रयास किया। 
 
लेकिन राजस्थान के गेंदबाज चाहर ने मध्यक्रम के लगातार विकेट निकाले और 77 रन पर 5 विकेट लिए। चाहर ने प्रथम श्रेणी मैच में दूसरी बार पारी में 5 विकेट हैं और मैच में कुल 7 विकेट लिए। टीएम उल हक और एनबी सिंह ने दो दो विकेट लिए। राजस्थान के लिए दूसरी पारी में शतक लगाने वाले अशोक मिनारिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
 
इससे पहले सुबह मैच में झारखंड ने पारी की शुरुआत कल के 24 रन से आगे की थी। उस समय बल्लेबाज आलोक शर्मा 13 रन और सुमित कुमार 5 रन पर नाबाद थे और झारखंड के सभी विकेट सुरक्षित थे। लेकिन ओपनिंग चारों बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 137 रन पर आधी टीम लौट गई। इशांक के अलावा कप्तान नजीम सिद्दकी ने आखिरी समय में 32 रन जुटाए।
ये भी पढ़ें
शीर्ष 10 रैंक में से सात खिलाड़ी ब्रिसबेन टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगी