शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. President Ramnath Kovind, India and Australia Cricket Match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (17:22 IST)

विदेश में क्रिकेट मैच देखने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति बने कोविंद

Melbourne
मेलबर्न। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को यहां खेले जा रहे टी-20 मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे और इस प्रकार वह विदेश में किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को देखने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति बने।
 
 
राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट करके कहा, राष्ट्रपति कोविंद हालांकि कुछ ही मिनटों के लिए एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) में मौजूद रहे लेकिन वह विदेश में स्टेडियम से क्रिकेट मैच देखने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बने। 
 
दूसरे ट्वेंटी-20 मैच की पूर्व संध्या पर, कारोबारी समुदाय को सिडनी में संबोधित करते हुए कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा, भारत और ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट और कई अन्य चीजों को लेकर उत्साह एक जैसा है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन की मौजूदगी में उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भारत के खिलाफ खेलती है, उस स्थिति को छोड़कर, कई भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऑस्ट्रेलिया सबसे पसंदीदा टीम है। खासकर एशेज (इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट) श्रृंखला के समय यह विशेष रूप से देखा गया है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
17 मिनट में बाबरी तोड़ दी तो कानून बनाने में कितना वक्त लगता है...