सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket, ball flirting case, review report
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (15:49 IST)

गेंद से छेड़खानी मामले पर समीक्षा रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन पर इस्तीफे का दबाव

गेंद से छेड़खानी मामले पर समीक्षा रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन पर इस्तीफे का दबाव - Cricket, ball flirting case, review report
मेलबर्न। गेंद से छेड़खानी मामले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रवैये को दोषी ठहराने वाली समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद से इसके अध्यक्ष डेविड पीवेर पर इस्तीफा देने का दबाव बढता जा रहा है।
 
 
सोमवार को जारी स्वतंत्र समीक्षा में कहा गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ‘अभिमानी’ और ‘काबू करने वाले रवैये’ के कारण खिलाड़ी हर हालत में जीत दर्ज करने की कवायद में धोखेबाजी तक पर उतर आए। 
 
पिछले सप्ताह दूसरी बार फिर चेयरमैन बने पीवेर ने कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा, यह क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण दिन है और हम यहां से आगे ही बढेंगे।’ 
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ज्यौफ लासन ने कहा कि पीवेर की जगह ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति होनी चाहिए जिसने उच्च स्तर पर क्रिकेट खेला हो। 
 
उन्होंने कहा, हमें कारपोरेट क्रिकेट प्रमुख की नहीं बल्कि क्रिकेट से जुड़े रहे प्रमुख की जरूरत है। क्रिकेट व्यवसाय क्रिकेट के खेल पर हावी हो गया है। 
 
पूर्व प्रधानमंत्री केविन रूड ने कहा, डेविड पीवेर की अध्यक्षता में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की छवि को नुकसान पहुंचा है लेकिन उनकी फिर नियुक्ति हो गई। वह भी समीक्षा रिपोर्ट आने के तीन दिन पहले। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट से सीओए ने कहा : बीसीसीआई को चाहिए लोकपाल