• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji trophy cricket match, army
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (17:29 IST)

यूपी रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त

यूपी रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त - Ranji trophy cricket match, army
नई दिल्ली। बल्लेबाजों नवनीत सिंह (86) और रवि चौहान (नाबाद 114) रन की पारियों से सेना ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबला शुक्रवार को ड्रॉ पर समाप्त करा दिया। पहली पारी की बढ़त के आधार पर यूपी को तीन अंक और सेना को एक अंक मिला।
 
 
यूपी ने पहली पारी में नौ विकेट पर 535 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद दूसरी पारी के लिए उतरी सेना ने सुबह कल के एक विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया।

नाबाद बल्लेबाजों नवनीत (10) और रवि (13) ने पारियों को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी की और दिन के आखिरी तक मैदान पर टिके रहे।

नवनीत ने 210 गेंदों में 12 चौके लगाए जबकि रवि ने 260 गेंदों की पारी में 16 चौके लगाकर 114 रन बनाए और मैच के आखिरी तक नाबाद रहे तथा मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
स्पेनीश कोच सोएज बोले, भारत विश्व कप हॉकी के प्रबल दावेदारों में से एक