शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India World Cup hockey
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (18:19 IST)

स्पेनीश कोच सोएज बोले, भारत विश्व कप हॉकी के प्रबल दावेदारों में से एक

India
भुवनेश्वर। स्पेन के मुख्य कोच फ्रेडरिक सोएज का मानना है कि विश्व कप में 7 से अधिक टीमें खिताब के दावेदारों में होंगी लेकिन मेजबान भारत का दावा सबसे प्रबल होगा।

दुनिया की 8वें नंबर की टीम स्पेन शुक्रवार को यहां पहुंची। विश्व कप 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक कलिंगा स्टेडियम पर खेला जाना है।  सोएज ने कहा कि यह काफी करीबी टूर्नामेंट होगा जिसमें 6 या 7 टीमें बराबरी की हैं।

जर्मनी, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और भारत खिताब के प्रबल दावेदार हैं तथा हमारी तैयारी काफी अच्छी है। हम पहले मैच पर फोकस कर रहे हैं। हमने पिछले साल यहां खेला था और माहौल जबर्दस्त होता है। चीन की टीम भी सुबह यहां पहुंच गई जबकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड देर रात पहुंचेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बारिश में धुला मेलबोर्न का दूसरा टी-20 क्रिकेट मैच, अब सिडनी में होगा निर्णायक मुकाबला