शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia, ODI series, Pakistan, PCB
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (16:05 IST)

ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने के लिए मनाने की कोशिश में जुटा पीसीबी

ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने के लिए मनाने की कोशिश में जुटा पीसीबी - Australia, ODI series, Pakistan, PCB
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले साल विश्व कप से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने के लिए मनाने में जुटा है।
 
 
पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि पांच मैचों की श्रृंखला मार्च अप्रैल में यूएई में खेली जानी है और पीसीबी ऑस्ट्रेलिया को दो मैच पाकिस्तान में खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। 
 
पीसीबी अधिकारी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के आसपास खेलना चाहता है लिहाजा श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। विश्व कप मई के आखिर में इंग्लैंड में खेला जाना है। 
 
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान विश्व कप से पहले इंग्लैंड में पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में 1998 के बाद से नहीं खेला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पहले टी-20 मैच में मिली हार पर कोहली बोले, ऑस्ट्रेलिया ने सही समय पर की वापसी