सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Test Cricket, Marcus Harris, Chris Tremain, Usman Khawaja, Australia Tour
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (14:41 IST)

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच में हैरिस, ट्रेमेन और ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच में हैरिस, ट्रेमेन और ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल - Test Cricket, Marcus Harris, Chris Tremain, Usman Khawaja, Australia Tour
मेलबर्न। विक्टोरिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और युवा तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमेन को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
 
 
फिट होकर उस्मान ख्वाजा ने भी टिम पेन की अगुवाई वाली टीम में वापसी की है। जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श टीम के उपकप्तान होंगे। ख्वाजा ने घुटने के आपरेशन के बाद वापसी की है और अगले सप्ताह शेफील्ड शील्ड मुकाबले में विक्टोरिया के खिलाफ क्वींसलैंड की कमान संभालेंगे। 
 
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख ट्रेवर होंस ने कहा, ‘उस्मान ख्वाजा ने तेजी से फिट होने के लिए अपनी ओर से काफी प्रयास किए हैं। वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेगा।’ 
 
हैरिस ने शेफील्ड शील्ड में इस सत्र में 87.50 की औसत से 437 रन बनाए। वहीं ट्रेमेन ने 24 विकेट लिए।
 
टीम : टिम पेन (कप्तान), आरोन फिंच, पैट कमिंस, पीटर हैंडस्कांब, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिच मार्श, शॉन मार्श, मिशेल स्टार्क, क्रिस ट्रेमेन, पीटर सिडल। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
महान फुटबॉलर ड्रोग्बा ने फुटबॉल को अलविदा कहा