शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, T-20 Cricket, Australia
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (16:18 IST)

पहले टी-20 मैच में मिली हार पर कोहली बोले, ऑस्ट्रेलिया ने सही समय पर की वापसी

पहले टी-20 मैच में मिली हार पर कोहली बोले, ऑस्ट्रेलिया ने सही समय पर की वापसी - Virat Kohli, T-20 Cricket, Australia
ब्रिसबेन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले टी-20 में करीबी चार रन की हार के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की सराहना करते हुए कहा है कि विपक्षी टीम ने सही समय पर गेम में वापसी की जिससे मैच उनके हाथ से निकल गया।


भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच वर्षा से प्रभावित रहा जिससे ओवरों की संख्या कम कर 17 कर दी गई थी लेकिन भारत संतोषजनक प्रदर्शन के बावजूद डीएलवाई प्रणाली से चार रन से मैच  गंवा बैठा।

विराट ने मैच के बाद कहा, यह काफी करीबी मैच था। हमने मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन फिर ग्लेन मैक्सवेल और मार्क्‍स स्टोइनिस ने आखिरी ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी से बढ़िया स्कोर बना दिया।

भारतीय कप्तान ने कहा, हमारी टीम ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और शिखर धवन की पारी कमाल की थी। फिर दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया।

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सही समय पर वापसी कर ली और मैच हमारे हाथ से निकल गया। विराट ने कहा कि बतौर कप्तान उनके पास अब इन चीजों के बारे में सोचने का बहुत समय नहीं है और उनका ध्यान एमसीजी में अगले मैच पर लगा है।

कप्तान ने साथ ही यहां भारतीय दर्शकों के समर्थन के लिए शुक्रिया भी अदा किया। मैच से पूर्व कई प्रशंसकों ने विराट से मुलाकात की थी और मैच में भी मेहमान टीम को अच्छा समर्थन मिला।

भारत और ऑस्ट्रेलिया अब मेलबर्न में शुक्रवार को दूसरे टी-20 में खेलने उतरेंगे जहां मेहमान टीम की कोशिश सीरीज बचाने के लिए बराबरी हासिल करने की होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले में सीरीज बचाने उतरेगा भारत