मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rajasthan assembly election
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (16:43 IST)

राजस्थान में भाजपा ने 4 मंत्रियों समेत 11 बागियों को किया बाहर

राजस्थान में भाजपा ने 4 मंत्रियों समेत 11 बागियों को किया बाहर - Rajasthan assembly election
जयपुर। भाजपा ने राजस्थान में अपने 11 बागी नेताओं को उसके आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में चार मौजूदा मंत्री भी शामिल हैं।


पार्टी ने मंत्री सुरेंद्र गोयल (जैतारण), हेम सिंह भडाना (थानागाजी), राजकुमार रिणवा (रतनगढ़) व धन सिंह रावत (बांसवाड़ा) को पार्टी से निकाला है। टिकट नहीं मिलने पर यह सभी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं।

इसके साथ ही पार्टी ने अपनी मौजूदा विधायक अनिता कटारा (सांगवाड़ा) व किशनाराम नाई (श्रीडूंगरगढ़) तथा पूर्व विधायक राधेश्याम गंगानगर व लक्ष्मीनाराण को भी गुरुवार देर रात पार्टी से बाहर कर दिया। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार वरिष्ठ नेताओं के समझाने बुझाने के बाद भी ये नेता चुनावी मैदान से नहीं हटे जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के अनुसार पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण इन नेताओं की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छह साल के लिए समाप्त कर दी गई है। विधानसभा की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है।