गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. the kashmir files fear of deteriorating law and order section 144 imposed in kota for a month
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 मार्च 2022 (13:07 IST)

'The Kashmir Files': 'द कश्मीर फाइल्स' से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का डर! कोटा में 1 महीने तक धारा 144 लागू

'The Kashmir Files': 'द कश्मीर फाइल्स' से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का डर! कोटा में 1 महीने तक धारा 144 लागू - the kashmir files fear of deteriorating law and order section 144 imposed in kota for a month
कोटा। राजस्थान में कोटा के सिनेमाघरों में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रदर्शन के मद्देनजर अधिकारियों ने 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगाने का सोमवार को आदेश दिया । यह कदम कई त्योहारों से पहले सावधानी बरते हुए उठाया गया है।
 
जिला कलेक्टर एवं जिलाधिकारी (कार्यवाहक) राजुकमार सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत भीड़ के जमा होने, विरोध-प्रदर्शन करने, जुलूस और मार्च निकालने पर रोक लगा दी गई है। इस अवधि में चेती चंद, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बैसाखी, जुमा-तुल-विदा के त्योहार पड़ेंगे।
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सरकारी कार्यों, कोविड टीकाकरण और पुलिस कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा।