शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The festive doli of Baba Kedar was installed in the Omkareshwar temple
Last Updated : सोमवार, 8 नवंबर 2021 (20:25 IST)

बाबा केदार की उत्सव डोली औंकारेश्वर मंदिर में हुई विराजमान

Baba Kedar
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से बाबा केदार की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल औंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो गई है। अब से शीतकाल के 6 माह तक यहीं पर भोले बाबा की नित्य पूजाएं संपन्न की जाएंगी।भगवान केदार की उत्सव डोली ने इस राह में पड़ने वाले गांवों के लोगों को आशीर्वाद दिया।

इसकी राह में पड़ने वाले गांव शेरसी, बड़ासू, तरसाली, जामू, खडिया, मैखंडा, व्यूंग, देवीधार, खुमेरा, नारायणकोटी, मस्ता एवं नाला होते हुए रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से होते हुए गुजरी तो भक्तों ने भोले बाबा का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

केदार की उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल औंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचने के बाद मंदिर की एक परिक्रमा करने के बाद भोले बाबा की पंचमुखी भोग मूर्ति को गद्दीस्थल में विराजमान किया गया।

मराठा रेजीमेंट की बैंड धुन के साथ बाबा की उत्सव डोली की अगुवाई कर इस मंदिर तक लाया गया।उत्तराखंड के चार धामों में से तीन धामों के कपाट बंद हो गए हैं। आगामी बीस नवंबर को बद्रीनाथ के भी कपाट बंद होंगे।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में डेंगू का कहर, 3 और मरीजों की मौत, 2700 से ज्यादा मामले