सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Thane man receives call from civic body to collect his death certificate
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (21:03 IST)

ठाणे में हैरान करने वाला मामला, जीवित व्यक्ति को फोन कर कहा- आपका मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार है...

Thane Municipality
मुंबई के पास ठाणे से एक बार फिर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शिक्षक को उन्हीं के नंबर पर फोन आया और बताया गया कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार है। 
 
ठाणे महापालिका से यह फोन आते ही मृतक ठहरा दिए गए जीवित शिक्षक चंद्रशेखर देसाई के परिवार वाले सकते में आ गए। ठाणे महापालिका की ओर से हुई यह लगातार तीसरी अजीबोगरीब घटना है। 
 
इससे पूर्व फर्जी आईकार्ड से एक अभिनत्री वैक्सीन लेने में कामयाब हो गई थी। 2-3 दिनों पहले ही एक कोविड सेंटर में एक महिला को एक साथ एक ही समय में वैक्सीन के तीन डोज दे दिए गए थे। अब एक जीवित शिक्षक को कहा गया कि वे आएं और अपना डेथ सर्टिफिकेट ले जाएं।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान के राजदूत को प्रधानमंत्री मोदी की सलाह