• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Thai girl shot in Udaipur
Last Updated : शनिवार, 9 नवंबर 2024 (14:40 IST)

उदयपुर में थाईलैंड की युवती को गोली मारी, हालत खतरे से बाहर

उदयपुर में थाईलैंड की युवती को गोली मारी, हालत खतरे से बाहर - Thai girl shot in Udaipur
उदयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर शहर (Udaipur city) में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने थाईलैंड की एक युवती को कथित तौर पर गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस को सुबह जिला अस्पताल से सूचना मिली कि एक विदेशी लड़की को अस्पताल लाया गया है जिसे गोली लगी है।ALSO READ: ओडिशा में चलती ट्रेन पर गोलीबारी, कोई हताहत नहीं
 
शुरुआती जांच में पता चला है कि थाईलैंड की नागरिक थैंक चानोक माली कॉलोनी स्थित एक होटल में अपनी महिला मित्र के साथ ठहरी हुई थी। रात करीब 1.30 बजे वह कुछ दोस्तों से मिलने के बहाने होटल से अकेली निकली। सूरजपोल के थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि 3 लोग उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल लेकर गए और वहां उसे छोड़कर चले गए। वहां से महिला को महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।ALSO READ: UP: वाराणसी में अपने ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या
 
उन्होंने कहा कि जब महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया, तब उसके साथ 3 लोग थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है। वह 21 अक्टूबर को उदयपुर के होटल में रुकी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
AI Express ने बनाई अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की योजना, बैंकॉक और फुकेट के लिए भी शुरू होंगी उड़ानें