• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. terrorist killed on LOC
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (14:40 IST)

कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकवादी ढेर

LOC
श्रीनगर। कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। एक हफ्ते में घुसपैठ की यह तीसरी घटना है।
 
सेना के अधिकारी ने बताया कि आज सुबह नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया। अभियान में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। अभियान आखिरी समचार आने तक जारी था। पिछले छह दिनों में नौगाम सेक्टर में यह घुसपैठ की तीसरी कोशिश है जिसे नाकाम किया गया है।
 
बीती 26 जुलाई को घुसपैठ विरोधी अभियान में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था और एक आतंकी को पकड़ लिया गया था जिसके बाद 30 जुलाई को एक अन्य अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि दो सैनिकों की भी मौत हो गई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आयकर रिटर्न दाखिल करने की ऑनलाइन प्रक्रिया