बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. how to fill incometax return online
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 अगस्त 2016 (14:56 IST)

आयकर रिटर्न दाखिल करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

incometax
आमतौर पर आयकर रिटर्न दाखिल करना काफी कठिन, दुष्कर एवं थका देने वाला कार्य माना जाता है। आयकर भरने की आखिरी तारीख का तनाव लोगों के चेहरों पर साफ देखा जा सकता है। परंतु क्या आपको पता है कि इंटरनेट के आने से अब आयकर रिटर्न भरना बेहद आसान हो गया है। आयकर दाखिल करने की प्रक्रिया को सरकार ने सरल बनाने के कई उपायों पर अमल किया है।
जब भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की बात आती है तो ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि इस काम को चार्टर्ड अकाउंटेंट से कराना ही सही होगा। लेकिन ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने की सुविधा के चलते कोई भी सैलेरिड व्यक्ति अपना आयकर फॉर्म स्वयं दाखिल कर सकता है। पिछले सालों की तुलना में आयकर विभाग ने अपनी वेबसाइट को और भी आसान बना दिया है।
 
आइए अगले पेज पर जानते हैं ऑनलाइन आयकर फॉर्म दाखिल करने की पूरी प्रक्रिया...

* सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट http://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाएं।
* वेबसाइट पर 'रजिस्टर योरसेल्फ' टैब पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं।
* इस अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए आपके ईमेल पर लिंक और फोन पर पिन आएगा। ईमेल के लिंक पर जाकर अपने फोन पर आए पिन को दर्ज करें।
* फिर आयकर विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
* लॉग इन करते ही दाईं तरफ आपको 'क्विक ई- फाइल आईटीआर' का ऑप्शन नजर आएगा, जहां क्लिक करने से एक अन्य फॉर्म खुलेगा जिसमें, आप किस नंबर के फॉर्म को भरना चाहते हैं, कि जानकारी मांगी जाएगी।
* अगर हम फॉर्म आईटीआर- 1 भरना चाहते हैं तो उसे सिलेक्ट करें।
 
अगले पेज पर जानिए मांगी गई जानकारी भरने की प्रक्रिया...

* सिलेक्ट करते ही आईटीआर- 1 फॉर्म खुल जाएगा। अब इस फॉर्म में मांगी गई तमाम जानकारी आप आसानी से भर सकते हैं।
* ध्यान रहे जितनी भी जानकारी आप भरें उसे 'सेव ड्रॉफ्ट' पर क्लिक करते हुए सेव करते जाएं।
* जब पूरी तरह फॉर्म भर जाए तो उसे 'सब्मिट' कर दें।
* सब्मिट किए गए फॉर्म के लिए फॉर्म आईटीआर- 5 भरकर, इसी फॉर्म में दर्ज पते पर भेज दें।
 
अगले पेज पर जानिए आयकर दाखिल करने की एक और ऑनलाइन प्रक्रिया...

इसी तरह एक और प्रक्रिया के तहत आयकर रिटर्न दाखिल किया जा सकता है।

* इस प्रक्रिया में सबसे पहले वेबसाइट से अपना नियत फॉर्म डाउनलोड करें।
* डाउनलोड किए गए फॉर्म को भरें और उसे पुनः आयकर विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
* अपलोड किए गए फॉर्म को सब्मिट करना ना भूलें।
 
इन प्रक्रियाओं से जुड़ी अधिक जानकारी या सवालों के लिए वेबसाइट पर दिए गए टोल फ्री कस्टमर केयर नंबरों पर संपर्क करें।  
ये भी पढ़ें
सस्ती हुई रसोई गैस, घटे विमान ईंधन के भी दाम