सस्ती हुई रसोई गैस, घटे विमान ईंधन के भी दाम
नई दिल्ली। कच्चा तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई गिरावट के कारण घरेलू तेल विपणन कंपनियों ने आज से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम 50-50 रुपए तथा विमान ईंधन के 2,080.50 रुपए प्रति किलोलीटर कम कर दिए हैं। हालांकि सब्सिडी वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बताया कि 14.2 किलोग्राम का बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर अब राजधानी दिल्ली में 487 रुपए का हो गया है। पहले इसकी कीमत 537.50 रुपए थी।
इसके अलावा 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम 421.16 रुपए से बढ़ाकर 423.09 रुपए कर दिए गए हैं। इस प्रकार इसकी कीमत 1.95 रुपए बढ़ाई गई है।
आईओसीएल ने बताया कि पेट्रोलियम उत्पादों की घटी अंतरराष्ट्रीय कीमतों का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह कटौती की गई है। इससे पहले 01 जुलाई को भी रसोई गैस की कीमत 11 रुपये प्रति सिलिंडर कम की गई थी।
विमान ईंधन में इससे पहले 10 मार्च को कटौती की गई थी। इस बीच चार बार में इसकी कीमतें 10,501.72 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाई गई थी। (वार्ता)