तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में शेमऑननीतीश हैशटैग के साथ नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपनी पोस्ट में सीएम से सचेत करते हुए कहा कि वह खुद स्त्री परिधान वैज्ञानिक नहीं बनें और वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं, कोई महिला फैशन डिजाइनर नहीं।पहले बिहार की बेटियां कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थीं नीतीश कुमार जी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 18, 2025
स्त्री परिधान वैज्ञानिक' मत बनिए! आप ???????? है ???????????????????? ???????????????????????????? ???????????????????????????????? नहीं। 'स्त्री परिधान विशेषज्ञ' बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन बंद कीजिए। ये बयान नहीं,… pic.twitter.com/9DPrOqbTjS