शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tehsil courtyard, young, hanging,
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (22:46 IST)

तहसील प्रांगण में युवक ने किया फांसी लगाने का प्रयास... (वीडियो)

Tehsil courtyard
छत्तरपुर। जिले की राजनगर तहसील प्रांगण में युवक ने पेड़ पर चढ़कर युवक ने फांसी लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद वकीलों ने फांसी पर लटकने से रोका। जानकारी के मुताबिक ग्राम उदयपुरा का रहने वाला मुकेश पिता जगप्रसाद दुबे का तहसीलदार संजीव सक्सेना की कोर्ट में सीमांकन का मामला चल रहा था। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी जिससे परेशान होकर मुकेश ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया और तहसील प्रांगण में लगे बरगद के पेड़ पर चढ़ गया तभी वहां पर मौजूद लोगों ने रस्सी को पकड़कर खींच लिया और सभी ने समझा-बुझा कर उसे पेड़ से नीचे उतारा।
इसी दरमियान थाना राजनगर में फोन किया गया मगर कोई पुलिस बल नहीं पहुंचा। तहसीलदार सक्सेना को फ़ोन  पर सूचना दी गई तब कही जाकर उन्होंने आनन-फानन में रीडर से उसके प्रकरण में आदेश लिखवा दिया।
तहसीलदार की कार्रवाई से साफ़ जाहिर होता है कि पीड़ित काफी परेशान था और अगर उसके द्वारा यह कदम नहीं उठाया जाता तो शायद अब भी उसकी सुनवाई न होती। इस दरमियान अगर कुछ हो जाता तो उसका जिम्मेदार या  जवाबदार कौन होता।